हरिद्वार केस: बेटी की शिकायत से सामने आई, BJP नेत्री की चौंकाने वाली सच्चाई
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक कलयुगी माँ ने जो किया उससे आपका खून खौल जायेगा, इस माँ ने अपनी मासूम बेटी को अपने दोस्तों को सौप दिया। महिला भाजपा में महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य दोस्त की तलाश की जा रही है।
वहीं, मामला सामने आने के बाद हरिद्वार भाजपा ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए महिला को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता पिछले कुछ समय से अपने पिता के साथ रह रही थी। बेटी के व्यवहार में बदलाव देखने पर जब पिता ने उससे बातचीत की, तो उसने अपनी मां और कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाए। जब पिता ने बेटी की आपबीती सुनी, तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उसने फौरन पुलिस में इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच-पड़ताल के बाद मेडिकल रिपोर्ट में भी इन बातों की पुष्टि हुई है।
हरिद्वार पुलिस ने महिला और उसके एक साथी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।