कुत्तों के झुंड ने एक मासूम के साथ कर दी बड़ी अनहोनी और फिर प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
एमपी के मंदसौर जिले के सुवासरा में बुधवार सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई, जब 4 से 5 आवारा कुत्तों के झुंड ने एक तीन साल के मासूम आयुष को नोच-नोचकर जान ले ली। यह वारदात सुवासरा के रुणिजा रोड पर कन्हैयादास बैरागी के घर के बाहर हुई, जहां तीन बच्चे खेल रहे थे। अचानक सड़क पार करते हुए कुत्तों का झुंड बच्चों पर झपटा। दो बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन आयुष, पुत्र दशरथदास बैरागी, को कुत्ते खींचकर ले गए और उस पर बेरहमी से हमला कर दिया। बच्चा लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। लोगों ने उसे सुवासरा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आयुष अपनी मां के साथ छह महीने से मामा संदीप बैरागी के घर रह रहा था। डॉ. स्नेहिल जैन ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। गणेश मगरा और सुवासरा में आवारा कुत्तों का आतंक कोई नई बात नहीं है। स्थानीयों का कहना है कि नगर परिषद को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आज वही लापरवाही एक मासूम की जान ले गई। एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। नगर परिषद को पहले भी चेताया गया था। कुत्तों को पकड़ने की कोशिश होती है तो कुछ पशु प्रेमी विरोध करते हैं, उन्हें भी अब सोचना होगा कि वेक्सीनेशन और नियंत्रण जरूरी है।