सागर में बुजुर्ग पेंशनर से एटीएम बदलकर 54 हजार की धोखाधड़ी,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सागर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पेंशनर के साथ एटीएम कार्ड बदलकर 54 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित अख्तर उल्लाह खान, जो स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं, 4 जून की शाम राधा तिगड्डा स्थित एसबीआई एटीएम से अपनी पेंशन निकालने गए थे। इसी दौरान एटीएम बूथ में पहले से मौजूद एक युवक ने मौका पाकर उनका कार्ड बदल दिया। पीड़ित ने बताया कि मैंने जैसे ही एटीएम में पिन डाला, तभी वो युवक अचानक चिल्लाया और मुझे धक्का देकर मेरा कार्ड बदल दिया।
मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। पीड़ित को घटना की जानकारी तब लगी जब उनके मोबाइल पर चार ट्रांजैक्शनों के जरिए 40 हजार रुपये निकलने के मैसेज रात में मिले। अगले दिन यानी 5 जून को अतिरिक्त 14 हजार रुपये की निकासी की गई, जिससे कुल धोखाधड़ी की राशि 54,000 रुपये हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अब एटीएम बूथ में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश जारी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि एटीएम पर किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें और कार्ड पिन गोपनीय रखें।