Sagar- कॉलोनाइज़र ने विधायक निधि से बने यात्री प्रतीक्षालय को किया ध्वस्
सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मारा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां विधायक निधि से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह प्रतीक्षालय ग्राम पंचायत बड़ौरा में एचपी डिपो के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित था। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया को दी, जिसके बाद उन्होंने मौके का जायजा लिया और दोषियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रतीक्षालय के ठीक पीछे एक नई कॉलोनी विकसित की जा रही है और इस कॉलोनी के कॉलोनाइज़र पर प्रतीक्षालय को जानबूझकर तोड़ने का आरोप है। विधायक लारिया ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए सागर कलेक्टर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि "कॉलोनाइज़र इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब सरकारी संपत्तियों को भी निशाना बना रहे हैं।"
विधायक ने अपने पत्र में मांग की है कि शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और कॉलोनाइज़र पर कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने जनपद पंचायत राहतगढ़ को चेतावनी दी है कि यदि वह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराते हैं तो वे स्वयं आगे आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इस प्रकरण ने प्रशासन की कार्यशैली और शासकीय संपत्ति की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में भी आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।