मूंग खरीदी में देरी पर किसान नाराज ! घुटनों के बल पहुंचे गाडरवारा के SDM दफ्तर | नरसिंहपुर न्यूज़
ये तस्वीरें एमपी के नरसिंहपुर जिले की है। ये लोग न तो कोई फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे है और न ही किसी सजा के तहत ऐसा चलने मजबूर है। दरअसल ये किसान है जो समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी में देरी के कारण मोहन सरकार को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं।
बुधवार को सैकड़ों किसानों ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया और घुटनों के बल चलते हुए गाडरवारा के एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान किसान मूंग खरीदी शुरू करो और किसानों का हक दिलाओ जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस पूरे आंदोलन की अगुवाई राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने की। किसानों की मुख्य मांग है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की तत्काल खरीदी शुरू की जाए ताकि उन्हें उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिल सके।किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन होगा।