कलयुगी माँ ने 8 महीने की मासूम बेटी की जान ली, पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे sagar tv news
मध्यप्रदेश में एक कलयुगी माँ का पर्दाफाश हुआ है। जी हाँ एक ऐसी माँ जिसने अपनी ही बच्ची की जान इस वजह से ले ली क्योकि वो अपनी सास से नाराज थी। इतना ही नहीं मासूम की हत्या करने के बाद उसने नाटक रोने और दुःखी होने का भी नाटक किया। लेकिन उसकी ये नौटंकी ज्यादा देर नहीं चल सकी और पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।
घटना इंदौर के द्वारकापुरी से घटना सामने आई है, दरसअल प्रजापत नगर में मां वर्षा चौहान अपनी सास से नाराज थी कारण था उसकी 8 महीने की बच्ची मायरा को सास गोद में नहीं लेने देती थी। इसी कारण उसने मायरा को घर के आंगन में बनी पानी की हौज में डुबाकर मार डाला और ऊपर से ढक्कन बंद कर पानी की मोटर रख दी, ताकि किसी को शक न हो। फिर खुद ही शोर मचाया कि बच्ची लापता है।पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर मां वर्षा चौहान ने जुर्म कबूल कर लिया।
जांच में पता चला कि वर्षा की मानसिक हालत पहले से ही ठीक नहीं थी। एक हफ्ते पहले भी उसने मायरा को जमीन पर पटक दिया था। ये वर्षा की यह दूसरी शादी है। पहली शादी हुई, लेकिन गुस्से और भूलने की बीमारी के कारण रिश्ता टूट गया। दूसरी शादी अविनाश से हुई, मगर हालात फिर बिगड़ने लगे। मायरा के जन्म के बाद सास ने बच्ची को उससे दूर रखना शुरू किया। वर्षा अक्सर गुस्से में झगड़े करती और घर का सामान फेंक देती थी। पड़ोसी भी उसकी हरकतों से परेशान थे।
घटना के दिन मायरा मां के पास ही बिस्तर पर थी। थोड़ी देर बाद वर्षा चिल्लाई कि बच्ची गायब है। जब परिवारवालों ने आंगन की हौज खोली, तो मायरा का शव उसमें मिला। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।