बाइक और ई-रिक्शा की मामूली टक्कर के बाद हुआ बवाल, देखती रही भीड़| छतरपुर वीडियो वायरल ई-रिक्शा
ये वायरल वीडियो छतरपुर का है एक महिला और व्यक्ति एक ई-रिक्शा ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे। मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसारी दरवाजे पर एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार महिला और पुरुष की ई-रिक्शा से मामूली टक्कर हो गई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। वीडियो में देखा जा सकता है
कि महिला ई-रिक्शा चालक से गुस्से में कहासुनी कर रही है और फिर चप्पलों व हाथों से उसकी पिटाई करने लगती है। राह चलते लोग मौके पर मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। लगातार मारपीट के कारण चालक जमीन पर गिर पड़ा, इसके बावजूद महिला आक्रोशित दिख रही थी। यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। फ़िलहाल अब तक पुलिस ने क्या कदम उठाया है इसकी जानकारी नहीं लग पायी है।