बस स्टैंड के पास LIC एजेंट के साथ कहासुनी , CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एमपी के शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी स्थित बस स्टैंड क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर LIC एजेंट के साथ की गई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को पीड़ित को पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। पीड़ित भूपेंद्र धनगर (44), निवासी गोविंद नगर कॉलोनी, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 जून को दोपहर लगभग 2:30 बजे वे अमलाय गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़े थे। तभी सूरज नामक युवक वहां पहुंचा और खुद को इलाके का डॉन बताते हुए रंगदारी के ₹500 की मांग करने लगा।
भूपेंद्र ने जब पैसे देने से इनकार किया, तो सूरज ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जमीन पर पटक दिया, जिससे उनके चहरे पर गंभीर चोट आई। आरोपी ने धमकी दी, अगर हफ्ता नहीं दिया तो जान से खत्म कर दूंगा। CCTV फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिससे यह भी आशंका है कि इसमें और लोग शामिल हो सकते हैं। आरोपी सूरज पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटना स्थल पर ले जाकर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कराई। आरोपी को सार्वजनिक रूप से बस स्टैंड क्षेत्र में घुमाया गया ताकि लोगों को यह संदेश मिले कि कानून से बड़ा कोई नहीं। एस.के. यादव, प्रभारी, पुलिस थाना शुजालपुर मंडी ने बताया कि आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज हैं। शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई है, कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा।