राहुल गांधी ने दादी इंद्रा को पुष्पांजलि के दौरान नहीं उतारे जूते, बीजेपी ने संस्कृति का अपमान बताया
राहुल गांधी के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आने पर जहाँ कोंग्रेसी उत्साहित थे वही बीजेपी ने उनपर तंज कसने में देरी नहीं की। मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे नेताओ ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसा है। तंज कसने का कारण उनका ये वीडियो है जिसमे वो इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि देते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने जुते नहीं उतारे तो बीजेपी ने इसे संस्कृति से जोड़ कर राहुल गाँधी को आड़े हाथो लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि देते हुए जूते नहीं उतारे। ये हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। उनको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। वही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने X पर लिखा की राहुल गांधी ने जूते पहन व फूल फेंककर जिस तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की,इससे उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे हैं।जिसे अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा नहीं है, भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है; ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस प्रधानमंत्री बनाने के सपने देख रही है।