दमोह की ये शादी बनी चर्चा का विषय, दुल्हन की विदाई पर बंटे 100 से ज्यादा हेलमेट! Hamlet Marriage Damoh
मध्यप्रदेश के दमोह जिले हुई एक शादी चर्चा का कारण बन गयी है। जिले के बटियागढ़ के ग्राम सेमरा रामनगर मनीष की शादी शुभमकुमारी से हुई. यह शादी महुना गांव में हुई, जहां दुल्हन शुभमकुमारी की विदाई के मौके पर 100 से अधिक हेलमेट बांटे गए।
यह विशेष पहल लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन ने की, इस पहल के पीछे मकसद बढ़ती दुर्घटनाओं से बचाव और हेलमेट के प्रति लोगो में जागरूकता लाना रहा ।हेलमेटो के वितरण के बाद सभी को शपथ भी दिलाई गई थी की बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलाएंगे और यातायात के नियमों का पालन करेंगे