15 लाख से अधिक के नकली नोट जब्त, पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
मध्यप्रदेश के देवास जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नकली नोटों का बड़ा जाल फैलाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और करोड़ों के नकली नोट व छपाई का सामान जब्त किया है। देवास पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने नकली नोट छापने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा किया। बीएनपी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सचिन नगर और शुभम वर्मा नकली नोट लेकर घूम रहे हैं।
दोनों को पकड़ा गया और उनके पास से करीब ₹2 लाख के नकली नोट बरामद किए गए।पूछताछ के दौरान सामने आया कि राजकुमार मालवीय, निवासी सोनकच्छ, अपने घर पर नकली नोट छाप रहा है। पुलिस ने तत्काल दबिश दी और राजकुमार मालवी और सुनील पाटिल को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से ₹13 लाख 25 हजार के नकली नोट और नोट छापने की मशीनें, प्रिंटर, इंक और अन्य उपकरण बरामद किए गए।
इस पूरे गिरोह में एक और आरोपी शक्ति सिंह चावड़ा का नाम सामने आया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुनीत गहलोत, पुलिस अधीक्षक, देवास बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की और नकली नोट छापने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जांच आगे भी जारी है।