जमीन घोटाले पर दलालों और पूंजीपतियों पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, डिंडोरी के बैगा ग्राम पिपरिया माल पहुंचे
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले डिंडोरी के पिपरिया माल गांव में ज़मीन घोटाले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गांव पहुंचे और बैगा जनजाति के लोगों से चौपाल में सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पूंजीपतियों और दलालों द्वारा की गई ज़मीन ठगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। डिंडोरी के बजाग जनपद स्थित बैगा ग्राम पिपरिया माल में उस समय हलचल मच गई जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाकर ज़मीन संबंधी ठगी की बातों को नजदीक से समझा।
इस गांव की लगभग 1000 एकड़ जमीन, जिसमें बेशकीमती बॉक्साइट खनिज पाया गया है, पिछले 15 वर्षों में कथित रूप से दलालों और पूंजीपतियों द्वारा खरीदी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ये सौदे ठगी और छल से किए गए, जिनमें बैगा और यादव परिवारों की जमीन शामिल है। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी विधायक संजय पाठक पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि यह पूरा मामला भूमाफिया और पैसों के ज़रिए गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पने का है। दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री बोले “जिन चार लोगों के नाम जमीन खरीदी गई, वो आदिवासी नहीं हैं… वो कटनी के हैं। इतना पैसा उनके पास कहां से आया? ये पैसा उस पूंजीपति का है, जो पीछे बैठा है। सारी रजिस्ट्रियों को निरस्त किया जाना चाहिए।”