Sagar- खिड़की तोड़कर घर में घुसा चोर, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागा | sagar tv news |
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चकराघाट में गुरुवार रात चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर खिड़की का कांच तोड़कर घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पीड़ित सोहेल खान के मकान की पहली मंजिल पर चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर अलमारियों में रखे गहने चुरा लिए। वारदात के समय परिवार नीचे सो रहा था। सुबह जब परिवार की नींद खुली तो खिड़की का कांच टूटा हुआ और कमरों में सामान बिखरा मिला। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर दो तोले के सोने के कंगन, दो अंगूठियां, बाली, 10 मोती और मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान ले गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दीवार फांदते हुए नजर आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है