फिर मंडराया कोरोना का साया, 24 घंटे में मिले 4 नए मरीज, एक UK तो दूसरा मुंबई से लौटा
राज्य के सबसे बड़े शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में गिने जाने वाले एमपी के इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट सुनाई दे रही है। बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना वायरस के 4 नए केस सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से एक मरीज की हालिया यात्रा यूनाइटेड किंगडम (UK) की रही है, जबकि दूसरा मुंबई से लौटा था। तीसरा व्यक्ति पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है,
और चौथे मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री स्थानीय है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सैत्या ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल चारों मरीजों की हालत स्थिर है और सभी को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गई है और सभी की टेस्टिंग की जा चुकी है। राहत की बात यह है कि किसी भी संपर्क में आए व्यक्ति में अभी तक संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
जनवरी 2025 से अब तक इंदौर जिले में कुल 15 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 8 मरीज इंदौर के निवासी हैं जबकि अन्य 7 मरीज आसपास के जिलों से हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट इंदौर की प्रयोगशाला में पॉजिटिव आई थी। डॉ. सैत्या ने बताया कि विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और हर संदिग्ध मामले की कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ स्क्रीनिंग भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है
कि जरा-सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा, अगर किसी को बुखार, सर्दी, खांसी, या सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, तो तुरंत कोविड टेस्ट कराएं और घर पर आराम करें। डॉ. सैत्या ने यह भी कहा कि इंदौर जैसे बड़े और व्यस्त शहर में यात्रियों की आवाजाही अधिक होने से संक्रमण की संभावना बनी रहती है, इसीलिए नागरिकों को और अधिक सजग रहना होगा।