विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में सिंगरौली महोत्सव में BJP कार्यकर्ताओ का हंगामा
MP में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धक्का-मुक्की भी हुई जिसमे सांसद गिरते-गिरते बचे। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, सोमवार शाम सिंगरौली के स्थापना दिवस के मौके पर बैढ़न के जून कुमारी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बतौर अध्यक्ष कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। लेकिन मामला तब बिगड़ा जब जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में एंट्री नहीं दी गयी। कार्यक्रम में पहुंचने वाले नेताओं में सांसद राजेश मिश्रा और पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य शामिल थे।
घटनाक्रम की शुरुआत सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के साथ हुई। वीआईपी गेट पर धक्का-मुक्की में सांसद गिरते-गिरते बचे। इसके बाद तीन बार के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम लल्लू वैश्य को भी पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। उन्हें खींचकर बाहर निकाला गया। सांसद बिना कुछ कहे वापस लौट गए।
वही इस मनमाने व्यवहार से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर नारेबाज़ी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।