इंदौर में पुलिस की सख्ती! बदमाश का जुलूस निकाला, उठक-बैठक कराकर मंगवाई माफी | sagar tv news |
शहर में अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया। आजाद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात बदमाश राकेश रोकड़े को रंगे हाथों दबोचा और फिर सरेआम ऐसा सबक सिखाया कि देखने वाले भी दंग रह गए।
थाना प्रभारी तिलक करोले और उनकी टीम ने राकेश को घटनास्थल पर ले जाकर जनता के सामने उठक-बैठक कराई, साथ ही कान पकड़कर माफी मंगवाई। इस दौरान राकेश हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिखा।
राकेश रोकड़े मूसाखेड़ी का रहने वाला है, लंबे समय से अवैध वसूली, अड़ीबाजी और इलाके में दहशत फैलाने जैसी हरकतों में शामिल रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह कई बार ब्रांड ओवर कर अन्य क्षेत्रों में भी अपराध करता पाया गया। आजाद नगर समेत कई थानों में उस पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने साफ किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अगली बारी किसकी होगी, यह तय नहीं – पर तय है कि बख्शा कोई नहीं जाएगा।