शादीशुदा महिला ने ठुकराया मैरिज प्रपोज़ल, प्रेमी ने किया हमला, महिला की इलाज के दौरान गयी जान
एमपी में एक प्रेमी ने शादीशुदा महिला को शादी के लिए प्रोपोज़ किया। लेकिन जब महिला ने उसे ये कहते हुए इंकार कर दिया की वो पहले से शादीशुदा है और उसकी बच्ची भी है, इसलिए वह शादी नहीं कर सकती। तो गुस्से में आकर नाराज प्रेमी ने अचानक चाकू निकाल और कई वार किए।
घटना जबलपुर की है। मंगलवार को इलाज के दौरान 30 साल की कविता गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले उसके कथित प्रेमी नमन विश्वकर्मा ने उस पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। लगभग चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टर उसकी जान बचाने में नाकाम रहे। कविता को कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के बलदेव बाग की रहने वाली कविता अपनी तीन साल की बेटी के साथ नमन के साथ बरगी डैम गई थी। यहां नमन ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन कविता ने शादी से मना कर दिया तो। नाराज नमन ने अचानक प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर महिला पर हमला कर दिया ।
घटना के वक्त कविता की तीन साल की बेटी भी मौजूद थी, जिसने मां को घायल होते देखा। जब कविता बेहोश हो गई, तो बच्ची रोने लगी और ग्रामीणों ने आवाज़ सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से कविता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक कविता और नमन दो साल से परिचित थे और पिछले एक साल से उनके बीच प्रेम संबंध भी चल रहे थे। पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी नमन अभी फरार है, जिसकी बरगी पुलिस तीन टीमों के साथ तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।