MP: मृत महिला डेढ़ साल बाद थाने में जिंदा लौटी ,कोर्ट ने जेल में बंद 5 युवकों को किया रिहा
500 रूपए को लेकर हुए विवाद में कोर्ट ने जब 5 आरोपियों को एक लड़की को जान से मारने के आरोप में जेल में बंद कर दिया था तब डेढ़ साल बाद ऐसा मोड़ आया जिसने सबको हिला के रख दिया। वही लड़की थाने में पहुंचकर बोलती है - मैं जिंदा हूं और मजदूरी करने बहार चली गई थी।
दरअसल मामला झाबुआ जिले के थांदला थाने की रहने वाली ललिता का जिसकी दोस्ती शाहरुख नामक युवक से थी और वह आखिरी बार उसी के साथ देखी गई थी। 14 सितंबर 2023 को पानी में एक महिला की लाश तैरती दिखी। शव बुरी हालत में था। चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा था ,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। ललिता के माता-पिता और रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान ललिता के रूप में की और बिना कोई जांच के पुलिस ने यह मान लिया कि शव ललिता का ही है। डेड साल तक सभी आरोपी जेल में बंद रहे। अब जब कोर्ट ने यह जाना कि जिस महिला की हत्या के आरोप में लोग जेल में हैं, वह जीवित है, तो कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने सवाल किया,जो मरी ही नहीं, उसकी हत्या के आरोप में किसी को कैसे जेल में रखा जा सकता है? इसके बाद 21 मई को कोर्ट ने सभी आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया।