सागर देवरी: युवक की मौ-त के बाद परिजनों ने NH-44 पर किया प्रदर्शन, FIR न होने पर जताया विरोध
सागर ज़िले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को नेशनल हाईवे 44 पर चक्काजाम कर दिया। घटना जिले की देवरी तहसील के सलैया दुबे गांव की है। परिवार वालो का आरोप है कि युवक हल्लू यादव को गांव के कुछ लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत लेकर वे पुलिस के पास पहुंचे लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और हाईवे जाम कर दिया जिससे 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंचे SDOP रहली ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर की जाएगी।