राइफल शूटिंग मामले में आरोपी पर युवक को राइफल दिलाने के नाम पर 2 लाख 80 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण भी दर्ज
इन्दौर में आरोपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोहसिन खान पर एक युवक को राइफल दिलाने के नाम पर 2 लाख 80 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने अन्नपूर्णा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। अब तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहसिन खान पर अन्नपूर्णा थाने में चौथा प्रकरण दर्ज हो चुका है। इससे पहले मोहसिन खान पर दो प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी मोहसिन खान की शूटिंग अकादमी पर राइफल शूटिंग सीखने आता था। इस दौरान आरोपी मोहसिन ने उससे कहा कि अगर वह स्टेट लेवल कंपटीशन में भाग लेना चाहता है तो उसे एक अच्छी राइफल खरीदनी पड़ेगी। इसके बाद मोहसिन ने उसे राइफल दिलाने के नाम पर 2 लाख 80 हज़ार रूपये ले लिए। लेकिन 7 साल बीत जाने के बावजूद भी आरोपी ने उसे राइफल नहीं दी। फरियादी की शिकायत पर अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।