बेकाबू कार ने छात्राओं को मारी टक्कर, घटना CCTV में कैद | sagar tv news |
मध्यप्रदेश के रतलाम में सड़को पर हुए इस हादसे की तस्वीरों ने दिल दहला दिया। तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी के वे हवा में उछलकर कार के बोनट से टकराईं और फिर करीब 20 फीट तक घिसटती हुई सड़क पर जा गिरीं। इस दिल दहला देने वाला हादसा का वीडियो वायरल होते ही सनसनी फ़ैल गई। गनीमत यह रही कि दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल तो हुईं, लेकिन उनकी जान बच गई। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
दरअसल यह पूरी घटना रतलाम के जावरा में चुरुवाला दाल मिल रोड का है। दोपहर 12 बजकर 9 मिनट की है और जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के तुरंत बाद आसपास में मौजूद लोग मदद के लिए दौड़कर आते हैं। तभी मौका देखकर कार सवार भाग जाता है।
घायल छात्राओं की पहचान घायल छात्राओं की पहचान 18 साल की दिव्या और 22 साल की प्रिया के रूप में हुई है। दोनों नागदा की रहने वाली है। नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं थीं और कॉलेज जा रही थीं।