महिला टीचर के सुने घर से चोरो ने उड़ाए 28 तोला सोना-14 किलो चांदी, 1 लाख रूपए | sagar tv news |
एक सुने घर में चोरो ने जब धावा बोला तो 28 तोला सोना और 14 किलो चांदी के कीमती जेबरात और 1 लाख नगद उड़ा कर रफूचक्कर हो गए। ये मामला एमपी के नरसिंहपुर जिले का है। शनिवार की रात, मौका देखकर चोरों ने एक सूना घर में चौंकाने वाली चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहा चोरों ने घर को पूरी प्लानिंग से खंगाल डाला और लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पुष्पलता टीकाराम पटेल जो की पेशे से टीचर है। 22 मई को अपने पूरे परिवार के साथ साईंखेड़ा एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। दो दिन बाद जब 24 मई की शाम करीब 6 बजे वे लौटे, तो घर का मेन दरवाज़ा बंद मिला, लेकिन घर के अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे, अलमारियों के साथ पलंग की पेटियां तक खोली गई थीं। चोरों ने बारीकी से हर जगह तलाशी ली और जेवरात समेट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि चोरी पूरी साजिश के साथ अंजाम दी गई है और चोरों की तलाश तेज़ कर दी गई है।