केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दिखाया अपना किसान वाला रूप , खेत में ट्रैक्टर चलाकर जमीन जोती
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के विदिशा में अपने खेत में ट्रैक्टर चलाकर जमीन जोती और बेड तैयार किए। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं और खेती को जीता भी हूं। जब तक खेत में मेहनत न करो, तब तक किसान की तपस्या का अनुमान नहीं लगा सकते।" शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ट्रैक्टर चलाकर खेत में जमीन जोतते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं। चौहान ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में बेड तैयार किए हैं ताकि अगस्त में टमाटर की खेती कर सकें।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी किसानों की मेहनत को प्रणाम करने की अपील करते हुए कहा कि किसान ही अन्य के भंडार भरते हैं और देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। चौहान ने कहा, आज मैंने अपने खेत में बेड तैयार किए हैं ताकि अगस्त में टमाटर की खेती शुरू कर सकूं। गुरुवार देर शाम विदिशा प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए।
केंद्रीय मंत्री अपने खेत में पहुंचे और खुद ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठकर स्टेयरिंग को संभाला और खेत में उतरकर जमीन की जुताई भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सरल और सहज छवि के लिए जाने जाते हैं और अक्सर अपने इसी अंदाज से अपने प्रशंसकों के दिलों में बस जाते हैं ।