MP: इंदौर- पब के बाहर नशे में धुत लड़कियों ने बीच सड़क पर मचाया बवाल
एमपी के इंदौर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। युवतियां लड़ती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल इंदौर के विजय नगर इलाके में पब के बाहर दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। ये घटना सी-21 मॉल और मल्हार मॉल के बीच की है। दोनों युवतियां नशे में थीं और आपस में किसी बात को लेकर इतनी भिड़ गईं कि बीच सड़क पर एक-दूसरे को पटक-पटककर पीटने लगीं। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों लड़कियां एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रही हैं और अपशब्द बोल रही है। आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन कुछ युवक आपस में ही बहस में उलझ जाते हैं। मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों के बीच झगड़ा पब से बाहर निकलने के बाद हुआ।
अब पुलिस ने वायरल वीडियो को देखते हुए इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि झगड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।