सागर में रात्रि के समय ट्रक और यात्री बस आई आमने सामने और फिर...
सागर पुलिस का एक मार्मिक चेहरा सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी तत्परता और मदद के लिए दो घायलों को अस्पताल पहुँचाया। घटना सागर के थाना शाहगढ़ क्षेत्र में रात्रि के समय हुई, जब ट्रक और यात्री बस की टक्कर हो गई। इस घटना में 02 व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता थी।
सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 19-05-2025 को रात्रि 12:01 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शाहगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक लखन पटेल पायलेट किशन यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों की मदद की।
टीकमगढ़ से जबलपुर जा रही यात्री बस और ट्रक की आपसी टक्कर हो जाने से बस चालक एवं बस में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया था। बस चालक को निजी वाहन द्वारा एवं अन्य घायल व्यक्ति को डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. द्वारा सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ पहुँचाया गया। पुलिस की इस मदद से घायलों को समय पर इलाज मिल सका। पुलिस की इस मदद की सराहना करते हुए लोग उनकी तत्प रता और मानवता की भावना की प्रशंसा कर रहे हैं। यह घटना दिखाती है कि पुलिस न केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करती है।