तालाब के किनारे झोपड़ी में बैठे चार मछुआरें और आकाशीय बिजली ने से दो लोगों के साथ हो गई बड़ी अनहोनी
MP के झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र अंतर्गत खवासा चौकी के ग्राम ढोलखरा तालाब में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने तालाब के किनारे झोपड़ी में बैठे चार मछुआरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो मछुआरों की इलाज के दौरान जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों मछुआरे खरगोन जिले के निवासी थे और मछली पालन के ठेके के तहत ढोलखरा तालाब में कार्यरत थे। घटना उस समय हुई जब वे बारिश से बचने के लिए तालाब किनारे बनी कच्ची झोपड़ी में बैठे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी पूरी तरह मिटटी में मिल गई और मछुआरे उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से झुलसे मछुआरों को एम्बुलेंस से पेटलावद सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान दो मछुआरों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दो का इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही खवासा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। यह हादसा गांव में मातम और दहशत का माहौल छोड़ गया है।