सागर में धूप ने झुलसाया, पारा 40॰ पार, गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान
सागर के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मई का आधा महीना बीत चुका है। तापमान इस बार भले ही अधिक दर्ज नहीं हो रहा लेकिन गर्मी और उमस में कोई कमी नहीं है। सागर में दिन का तापमान 40॰ सेल्सियस के पार पहुंच गया है। लोग उमसभरी गर्मी से परेशान है। दिन के साथ रात में भी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। सोमवार सुबह से तल्ख धूप निकली।
जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सूरज ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर के समय झुलसा देने वाली धूप पड़ी। धूप के कारण बाजार में आम दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही कम रही। सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा। इस दौरान सागर का अधिकतम तापमान 40.8॰ और न्यूनतम पारा 28.3॰ सेल्सियस पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन इस समय सक्रिय हैं। इनका असर मप्र समेत सागर में भी देखने को मिल रहा है। इस कारण आंधी और बारिश हो रही है। वहीं अब गर्मी का असर भी शुरू हो गया है। अगले चार दिन तक आंधी, बारिश के साथ लू का भी अलर्ट जारी किया गया है। 22 मई के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव आने का अनुमान बना हुआ है।