सागर-खुरई के भरछा गांव में दो महीने से बिना अनुमति के हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई के भरछा गांव में दो महीने से बिना अनुमति के हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। खिमलासा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भरछा क्षेत्र में पिछले दो महीने में एक मेरठ के लकड़ी ठेकेदार ने खेतों पर खड़े हजारों हरे भरे वृक्ष बिना अनुमति के काट कर ट्रकों में भरकर सेटिंग के चलते अवैध रूप से परिवहन करा दिया गया। परिवहन के बाद बेतहाशा पेड़ो की कटाई चलती रही।
इसमें ठेकेदार प्रलोभन देकर कुछ ग्रामीणों का सहयोग भी ले लिया। एक हफ्ते पहले एक जागरूक ग्रामीण के जानकारी पर परिवहन के लिए लकड़ियों से भरा ट्रक क्रमांक यू पी 12 टी 4890 वन विभाग की टीम सूचना पर पकड़ कर कारवाही की थी।
इसके बाद भी ठेकेदार ने पेड़ो की कटाई जारी रखी और हजारों हरे भरे वृक्षों की कटाई कर गांव में जगह जगह पेड़ो से काटी लकड़ियों के जखीरे का संग्रह बिना कानूनी भय के कर लिया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि बिना अनुमति के पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं लग पाई है। वर्तमान में भरछा गांव के श्मशान घाट में ही अवैध रूप से काटे पेड़ो की लकड़ियों का जखीरा पड़ा हुआ है।
श्मशान घाट के अलावा अन्य जगह भी लकड़ियों का संग्रह किया गया हैं जो जल्द ठेकेदार सेटिंग कर परिवहन कराने की जुगत में लगा हुआ है। सैकड़ों क्विटल लाखों रुपए की लकड़ी श्मशान घाट में पड़ी है। वहीं खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया का कहना है कि हरे भरे वृक्षों की कटाई की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाती है या अवैध कटाई है। जल्द राजस्व और वन विभाग की टीम को भेजकर दोषियों पर सख्त कारवाही करते हैं।