Sagar - कनेरा देव निर्माणाधीन पुल मामले में ठेकेदार और सुपरवाइजर पर एफआईआर | sagar tv news |
सागर के कनेरा देव निर्माणाधीन पुल में काम के दौरान 15 मई को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें लोहे का भारी-भरकम ढांचा गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही जान चली गई थी, जबकि कुछ अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान राकेश अहिरवार, निवासी ग्राम गंभीरिया हाट, थाना राहतगढ़ के रूप में हुई है। इस मामले में मोतीनगर पुलिस ने ठेकेदार राजेंद्र लोधी और सुपरवाइजर के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस को ये FIR दर्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी
यह दर्दनाक हादसा 15 मई 2025 की शाम हुआ, जब मजदूर पुल के लिए बनाए जा रहे लोहे के जाल को फिट कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, सुपरवाइजर और ठेकेदार की लापरवाही के कारण मजदूरों को पर्याप्त संसाधन और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए। मृतक राकेश अहिरवार और अन्य मजदुर निर्माण कार्य में लगे हुए थे, तभी भारी लोहे का जाल अचानक गिर पड़ा। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी मजदूरों को गंभीर चोटें आई। घायलों को इलाज
घटना की जांच के दौरान यह सामने आया कि ठेकेदार राजेन्द्र सिंह लोधी और सुपरवाइजर भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने मजदूरों को काम के लिए रस्सी और चैन जैसी जरूरी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं कराई थी। प्राथमिक जांच में ठेकेदार और सुपरवाइजर की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106(1) और 125 (क) के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। उधर मजदूरों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है और उन्होंने निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों के पालन की मांग की है।