इंस्टाग्राम पर हथियारों की पोस्ट डालने वाला आरोपी बना खुलासा की कड़ी, 3 अन्य से भी हथियार किए जब्त
एमपी के सागर संभाग के टीकमगढ़ जिले की पुलिस को अवैध हथियारों की रोकथाम में बड़ी सफलता मिली है। थाना देहात पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हथियारों की फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी जितेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर जब हथियारों के स्रोत की पूछताछ की, तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हो गया।
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन व एएसपी सीताराम और एसडीओपी राहुल कटरे के नेतृत्व में गठित चार पुलिस टीमों ने जतारा और बमोरीकलां थाना क्षेत्र में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से निम्न हथियार बरामद किए।
आरोपी अवधेश अहिरवार उम्र 19 निवासी: माँची थाना जतारा से 315 बोर कट्टा और 01 जिंदा कारतूस जब्त किया है।आरोपी अभिषेक उर्फ अभी चाबरिया उम्र 25 निवासी: जतारा से 32 बोर पिस्टल और 02 जिंदा कारतूस जब्त किया है। आरोपी प्रहलाद बाल्मिक उम्र 32 निवासी: कंजना थाना बमोरीकलां से 12 बोर का कट्टा और 01 जिंदा कारतूस जब्त किया है।
गिरफ्तारियां मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से की गईं। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियारों के स्रोतों की जानकारी ले रही है। साथ ही संदिग्ध स्थानों पर तलाशी और दबिश जारी है।
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने दी जानकारी सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई है। अवैध हथियारों को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पूछताछ से कई और कड़ियाँ जुड़ सकती हैं। यह कार्रवाई पुलिस की साइबर निगरानी और तत्परता का परिणाम है, जिससे एक सक्रिय अवैध हथियार गिरोह पर बड़ी चोट की गई है।