Sagar- देशभक्ति के तरानो में डूबे शहरवासी, भव्य तिंरगा यात्रा में दिखा जोश और जूनून
सागर शहर की सड़को पर गुरुवार को हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा. हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के समर्थन में शहरवासियों ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साह से शामिल हुए. रिटायर सैनिक, मेजर, कैप्टन से लेकर जनप्रतिनिधियों में भी जोश देखने को मिला,
यात्रा की शुरुआत शहर के म्युनिस्पल स्कुल से हुई जो तीनबत्ती कटरा मस्जिद कीर्ति स्तंभ परकोटा से होते हुए वापिस लौटी पूरे मार्ग पर भारत माता की जय, वंदे मातरम् और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से जोश और गर्व का माहौल बना रहा.
इसमें शामिल लोगो ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है. खासतौर पर जिस बहादुरी से ‘कर्नल सोफिया कुरैशी’ ने इस मिशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है. हमें उन पर गर्व है