Sagar - मंत्रियों के विवादित बयान पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सागर पहुंचे जहां उन्होंने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह वाले विवादित बयान पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते नजर आए मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा मंत्री विजय शाह का मामला पार्टी हाई कमान के संज्ञान में है वह इस पर विचार कर रही है वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया है वह देखना होगा
बता दें कि सागर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था सैनिकों के सम्मान में निकाली गई इस यात्रा में डिप्टी सीएम और जिले की प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की
बता दें कि मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंधु की कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बता दिया था जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है और मंत्री मामला दर्ज होने के बाद अंडरग्राउंड है, यह मामला शांत भी नहीं हो पाया कि जगदीश देवड़ा का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि देश की सेना मोदी के चरणों में नतमस्तक है, इनका भी बयान तूल पकड़ने के बाद वे इसे तोड़ मरोड़कर पेश करने वाला बयान बता रहे हैं,