दो ट्रैक आये आमने-सामने और फिर दोनों ट्रक जलकर हुए खाक | sagar tv news |
दमोह जिले के बटियागढ़ में छतरपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। दो ट्रैकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे दोनों ट्रक और उनमें भरा सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में एक तीसरा ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि वह आग की चपेट में नहीं आया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब दो ट्रक आमने-सामने से आ रहे थे और बटियागढ़ के गाडर घटिया स्थान पर उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और वे जलकर खाक हो गए। तीसरा ट्रक, जिसका नंबर MP07 ZP 6312 है, भी अनियंत्रित होकर पलट गया, लेकिन वह आग की चपेट में नहीं आया।
इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई, लेकिन दोनों ट्रकों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। दोनों ट्रकों में क्या सामान था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि नुकसान काफी अधिक है। हादसे की सूचना मिलते ही बटियागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और मोर्चा संभाल लिया। बक्सवाहा से पहुंची फायर दमकल ने आग पर काबू पाया और आगे के नुकसान को रोका।
दोनों ट्रकों के ड्राइवर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बटियागढ़ में दो ट्रैकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। इस हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया, लेकिन किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ड्राइवरों की तलाश कर रही है।