Sagar- ज्वेलर्स संचालक पर लगे बंधक बनाने के आरोप, माता पिता के साथ पहुँचा SP ऑफिस
सागर के महामाया ज्वेलर्स के संचालक पर एक युवक ने बंधक बनाने का आरोप लगाया है साथ ही झूठे मामले में फसाने की भी धमकी दी है मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां सूर्यांश जड़िया नाम के युवक ने आदित्य सोनी नाम के युवक पर यह आरोप लगाया है
दो दिन पहले आदित्य सोनी ने भी एसपी ऑफिस पहुंचकर सूर्यांश पर अंगूठी लेकर 50000 नहीं देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसको लेकर सूर्यांश का कहना है कि अब उनका सारा काम ढप हो गया है जबकि पैसों का लेनदेन डेढ़ साल पहले ही खत्म हो गया था,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूर्यांश अपने माता-पिता के साथ पहुंचे थे और आदित्य के द्वारा लगाए गए आरोप और सीसीटीवी वीडियो को लेकर पक्ष रखा है