MP सागर जिले की खुरई में किसानों के साथ धोखाधड़ी ! | sagar tv news |
एमपी में किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सागर जिले की खुरई की नयी कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है ताज़ा मामला भारती ट्रेडर्स पर किसान के माल की तोल को लेकर है। आरोप है की किसान के माल को अतिरिक्त तौला जा रहा है लेकिन पत्रक कम वजन का बनाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अनुसार किसान का माल भारती ट्रेडर्स पर तौला जा रहा था जिसमें 55 किलो की तौल पत्रक बनाकर उसमें 60 किलो वजन तौल रहे थे जब किसान ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गलत व्यवहार किया जब उसका निराकरण नहीं हुआ तो उसने भारतीय किसान संघ के सदस्यों को फोन किया इसके बाद भारतीय किसान संघ के सदस्य भारती ट्रेडर्स पर पहुंचे और एसडीम खुरई को बताया।
जिसके बाद भारतीय ट्रेडर्स पर पंचनामा बनाकर तौल कांटा एवं अधिक तौली हुई कट्टियों को जप्त कर गया लिया। वहां मौजूद भारतीय किसान संघ के सदस्यों एवं किसानों ने व्यापारी पर तत्काल कार्रवाई कर उसका लाइसेंस रद्द करने की बात कही। यह व्यापारी कई दिनों से यह धोखाधड़ी कर रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।