MP Chhindwara News: इंतजार करती रह गई दुल्हन, दूल्हा मांगता रहा गाड़ी और फिर आया ये मोड़
एमपी में शादी से पहले दूल्हा भाग गया और दुल्हन मंडप में करती इंतजार रह गयी। ये घटना छिंदवाड़ा जिले में हुई। परासिया रोड स्थित वंदना लॉन-2 में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा। मंडप में सजी-धजी दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा नई गाड़ी की मांग को लेकर शादी से पीछे हट गया।
दुल्हन के परिवार ने बताया कि शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। 9 मई को दोपहर 12 बजे शादी की रस्में शुरू होनी थीं। रिश्तेदार और समाज के लोग बड़ी संख्या में शादी में मौजूद थे। सुबह 8 बजे से ही वधु पक्ष लॉन में तैयारियों में जुटा था। दोपहर में दूल्हे की मां के फोन से लड़के का कॉल आया, जिसमें उसने कहा कि यदि नई गाड़ी दी जाएगी तभी वह बारात लेकर आएगा। पहले तो परिवार ने इसे मजाक समझा, लेकिन रात 9 बजे तक जब बारात नहीं आई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुल्हन के परिवार का कहना है कि इस घटना से उन्हें समाज में अपमान और मानसिक आघात झेलना पड़ा है, और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।