MP : 6 महीने से फरार चल रहे जुबैर मौलाना ने भोपाल पुलिस ने पकड़ा, निकाला जुलूस | sagar tv news |
एमपी के भोपाल में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जुलूस निकाला। भोपाल पुलिस ने गैंगस्टर जुबैर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवारा, टीला जमालपुरा, क्राइम ब्रांच और हनुमानगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता पाई। जुबैर के साथ उसके तीन गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और तीन छुरी बरामद की हैं।
तीन दिन पहले इन लोगों ने मंगलवारा और टीला जमालपुरा इलाके में वाहनों में तोड़फोड़ कर फायरिंग की थी। यह हमला साद खान नाम के बदमाश से पुरानी रंजिश के चलते किया गया था। वारदात के बाद जुबैर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर के बाल मुंडवा लिए और दाढ़ी भी कटवा ली। वह पिछले छह महीने से फरार था और रायसेन की बेगमगंज व जहांगीराबाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
गुरुवार रात पुलिस ने परवलिया के एक फार्महाउस में दबिश देकर उसे पकड़ा। भागने की कोशिश में जुबैर के पैर में फ्रैक्चर हो गया, हालांकि उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जुबैर के साथ पकड़े गए बदमाशों में मो. शकील उर्फ शन्नी मलिक, फैसल खान उर्फ जेजे और जहीर खान शामिल हैं। इनसे छुरी और डंडे बरामद किए गए हैं। बदमाशों ने शहर में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी।