MP: गुना हाईवे पर बड़ा हादसा टला, पलटे टैंकर में भरी थी प्रोपेन गैस, तीन घंटे चला रेस्क्यू
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब नेशनल हाईवे 46 पर प्रोपेन गैस से भरा एक टैंकर पलट गया। यह टैंकर क्रमांक KA 01 AM 2364, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) विजयपुर से गैस लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुआ था। हादसा सुबह लगभग 11 बजे गादेर क्षेत्र में अतिथि ढाबे के पास हुआ, जब टैंकर असंतुलित होकर हाईवे की मध्य खाली जगह में पलट गया। टैंकर में भारी मात्रा में ज्वलनशील प्रोपेन गैस भरी थी, लेकिन सौभाग्यवश कोई विस्फोट या जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी बुलाई गईं। तीन क्रेनों की मदद से प्रशासन ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को सुरक्षित स्थिति में सीधा किया। प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और हालात पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।