मिशन मुक्तिधाम का संकल्प युवाओं ने इसकी सूरत बदलने का उठाया बीढ़ा || SAGAR TV NEWS || STVN INDIA ||

 

 

सागर में मिशन मुक्तिधाम के संकल्प के साथ साइकिल क्लब के युवाओं ने मुक्तिधाम की सूरत बदलने का संकल्प लिया है। बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए और पौधारोपण के उद्देश्य से समाजसेवी प्रकृतिप्रेमी महेश तिवारी और उनके साथियों ने ऐसी जगह पौधारोपण करने का संकल्प लिया हैं। जहाँ अक्सर लोग जाना नहीं चाहते। जिसके तहत सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 3 घण्टो में आम,अमरूद,कंजी, आवला, जैसे महत्वपूर्ण पौधों को व्यवस्थित मंत्रोच्चारण के साथ रोपा गया। यह सब इन्होने अपने निजी खर्च पर किया। प्रकृतिप्रेमी महेश तिवारी ने जब इसकी शुरुआत की तो इसे साकार करने लोगों का सहयोग नहीं मिला लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए सोशल मीडिया से अपील का रास्ता अपनाया और विदिशा में एक समाजसेवी मनोज पांडे का उदाहरण सागर में दिया जो विदिशा मुक्तिधाम को काफी सुदर बना चुके हैं। और सोशल मीडिया पर अपील के बाद कुछ युवा आगे आये। इसे देखकर निगम आयुक्त द्वारा ट्री गार्ड को उपहार देकर इनका हौसला आफजाई की।


By - Sarju Patel (City,Sagar MP)
21-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.