MP Sagar: जैसीनगर में बंदरों का आतंक, छतों पर कांटों की झाड़ियां लगाने को मजबूर लोग शिकायत पर भी नहीं जागा वन विभाग
मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों के ऊपर कांटों वाली झाड़ियां लगाने को मजबूर हो गए हैं। बंदरों की धमाचौकड़ी से लोगों के छप्पर, चद्दर और कच्चे मकानों के खप्पर टूट चुके हैं। चौक बाजार, बस स्टैंड, नई कॉलोनी और ढ़ेंगे बाबा जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा बंदर सक्रिय हैं। यहां तक कि चौक बाजार में सब्जी की दुकानों से बंदर सब्जियां उठाकर ले जा रहे हैं।
स्थानीय निवासी गोविंद चौरसिया ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत वन विभाग और 181 पर भी की थी, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने उल्टा शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अधिकारी समझें कैसे कि ग्रामीणों की परेशानी कितनी गंभीर है।
वहीं विजय यादव का कहना है कि बंदर छतों पर रखे अनाज खा जाते हैं, महिलाएं छत पर कपड़े नहीं सुखा पातीं और बच्चे छत पर खेलने नहीं जा सकते। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए ताकि गांव को इस परेशानी से राहत मिल सके।