Sagar- बस के इंतजार में खड़े यात्री मालवाहक में हो गए सवार, रास्ते में जो हुआ कभी भुला नहीं पायेंगे
सागर के जैसीनगर गेहूंरास रोड बख़रा पुल के पास सोमवार को एक माल वाहक सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया। हादसे में मालवाहक में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें से पांच गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है
जानकारी के मुताबिक भजिया गांव निवासी अमर सिंह गौड़ मंडी से अपने खाली मालवाहक लेकर अपने गांव भजिया जा रहे थे, वही बस आने के चलते बड़ी संख्या में गांव की सवारियां जैसीनगर के गेहूंरास तिराहे पर खड़ी थी जो मालवाहक में बैठ गई, बख़रा पुल के पास सामने से आ रहे वाहन चालक को बचाने के चक्कर में मालवाहक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया, इसके बाद चीख पुकार मच गई,वहीं सूचना पर जैसीनगर से डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची,
घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में लगभग 6 महिलाएं, 2 स्कूली छात्राएं, 2 छोटे बच्चे और 4 पुरुष घायल हुए हैं जिनमें से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है, ज्यादातर घायलों को मुंदी छोटे आई हैं। हादसे में मालवाहक क्षतिग्रस्त हो गया बताया जा रहा है कि अमर सिंह ने 1 महीने पहले ही नया मालवाहक लिया था।