सागर- अटा कर्नलगढ़ चेक पोस्ट बंद के बावजूद जारी रही आरटीओ की वसूली, मीडिया के पहुंचते ही मची खलबली
सागर जिले की खुरई विधानसभा के मलाथौन के पास स्थित अटा कर्नलगढ़ में एमपी, यूपी वॉर्डर पर भले ही एकीकृत चैक पोस्ट बंद कर दिया गया हो, लेकिन आरटीओ विभाग की उगाही जारी है। इस उगाही से बचने के लिए चैक पोस्ट के पहले बड़ी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं। जिनसे मीडिया ने चर्चा की। जब इसकी भनक आरटीओ विभाग के कर्मचारियों को हुई तो आनन-फानन में वसूली बंद कर दी गई और बेरीकेट्स हटा दिए गए और सब कर्मचारी भाग गए।
जब मीडिया की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो उत्तरप्रदेश से आने वाले ट्रकों को रोकने के लिए बंद चौक पोस्ट के पास हाइवे पर आरटीओ ने बैरिकेड्स लगाए रखे हुए हैं और वहां कुछ लोग बैठे थे। हाइवे पर बैरिकेड्स होने से ट्रकों को चौकी के अंदर से निकाला जा रहा था, जहां आरटीओ विभाग की एक महिला आरक्षक सहित अन्य कर्मचारी खड़े हुए थे, जहां जांच के नाम पर ट्रक ड्राइवरों से उगाही जा रही थी। चैक पोस्ट पर तो बड़ी संख्या में ट्रक खड़े हुए थे, इसके अलावा कुछ दूरी पर भी कुछ ट्रक खड़े हुए थे।
जब मीडिया ने उनसे चर्चा की तो कई बाते सामने आई। ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि भले ही शासन ने आरटीओ चैक पोस्ट बंद कर दिए हो लेकिन इन आरटीओ विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने अवैध वसूली शुरू कर दी है। जब हम लोग रुपए नहीं देना चाहते हैं तो यहां खड़े हो गए हैं। यहां भी यह लोग आकर चालान करने की धमकी देते हैं और कई बार ट्रक ड्राइवरों के चालान भी कर देते हैं। यहां तक कि कई बार ट्रकों के कांच भी फोड दिए जाते हैं। ट्रक ड्राइवरों से मारपीट की घटनाएं भी की जाती है। आरटीओ टीम चैकिंग के नाम पर वाहन रोकती है और किसी से एक हजार, तो किसी से पांच सौ रुपए लिए जाते हैं।
जांच के नाम पर घंटों ट्रकों को रोक कर रखा जाता है, जबकि चैक पोस्ट बंद हो चुका है। चालकों का कहना था कि वह सुबह से भूखे-प्यासे खड़े रहते हैं और समय पर सासान भी नहीं पहुंचा पाते हैं। इसपर अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। 8 दिसंबर 24 को इसी जगह जांच के लिए एक ट्रक को रोकते समय वह अनियंत्रित होकर पलट गया था और इसके बाद ट्रक चालकों ने करीब पांच घंटे हाइवे जाम रखा था।
इस दौरान चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया था और तब अधिकारियों ने इसपर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस मामले में कुछ नहीं हुआ। जब इस पूरे मामले में अधिकारी की बाइट लेने की कोशिश की गई तो कर्मचारी टालमटोल जवाब देते हुए नजर आए।