Sagar - मामूली बात पर 95 साल के बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र और बेटी को पकड़ा
सागर की कैंट थाना क्षेत्र से मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 95 साल के बुजुर्ग को पड़ोसी ने सिर पर ईंट मारकर इस घटना को अंजाम दिया, पुलिस ने इस मामले में बाप बेटे और बेटी को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से उन्हें पहले घर के अंदर से घसीट कर बाहर लाया गया और फिर मारपीट की गई, जब उन्होंने कहा कि वह रिपोर्ट करने जा रहे हैं तब भी आरोपी निडर होकर कह रहे हैं कि जो करना है वह कर लीजिए, इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप किया है,
95 साल के गया बाबूलाल अहिरवार तुलसी नगर वार्ड के निवासी हैं, धार्मिक प्रवृत्ति के होने के चलते पिछले कई सालों से यहां बने शिव मंदिर में पूजा अर्चना का काम कर रहे हैं इनके दो बेटे हैं जो आर्थिक संकट के चलते पंजाब में मजदूरी करते हैं बुजुर्ग गया प्रसाद अपने घर में अकेले रहते थे, जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पड़ोस में रहने वाले गयाप्रसाद अहिरवार, उमाकांत और उनकी लड़की ने बाबूलाल को पीट-पीटकर घायल कर दिया, इसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, स्थानीय लोगों के मुताबिक पड़ोसी पंचम ने शराब के नशे में यह मारपीट की है
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। वार्ड के रामू ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने रात में ही पुलिस के पास अपराधियों के खिलाफ एफआईआर करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। यदि समय पर एफआईआर दर्ज की जाती तो शायद बाबूलाल की जान बचाई जा सकती थी।
केंट थाना प्रभारी न जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस मामले में मर्ग कायम किया गया है आगे की विवेचना की जा रही है, फिलहाल प्राथमिक जानकारी में यह पता चला है कि पड़ोसी ने मृतक की फटकी में रस्सी बांध दी थी जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था,
आगे जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसे तरह की कार्यवाही की जाएगी अभी संदेहियो को पकड़कर थाने लाए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है.