सागर में कुत्ते के पॉ-टी की बात पर कहासुनी, फिर पुलिसकर्मी पर युवतियों और उनके पिता ने लगाए बड़े आरोप
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के अहमदनगर में पुलिसकर्मी ने युवतियों और उनके पिता के साथ मारपीट की। विवाद कुत्ते द्वारा घर के सामने पॉटी करने की बात को लेकर हुआ। मारपीट में घायल युवती की शिकायत पर गोपालगंज पुलिस ने पुलिसकर्मी समेत तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। फरियादिया भावना मिश्रा निवासी अहमदनगर ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच पुलिसकर्मी दीपेंद्र उर्फ छोटू राजपूत आए। वह पुरानी बात को लेकर गालीगलौज करने लगे। गालियां देते हुए पिता लखनलाल ने बोला कि तुमने ये कुत्ते पाल रखे हैं जो मेरे घर के सामने पॉटी करते हैं।
भावना की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने दीपेंद्र उर्फ छोटू राजपूत, सरिता राजपूत और केतन राजपूत के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। गोपालगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। मारपीट में घायल पिता और बहन का इलाज़ चल रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पुलिसकर्मी दीपेंद्र उर्फ छोटू राजपूत नशे में था या नहीं।