MP: 10 साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा, तो बिना तलाक दिए पति ने कर ली दूसरी शादी | sagar tv news |
एक बार फिर पति-पत्नी और वो का ऐसा मामला सामने आया है जहां, एक महिला ने अपने पति पर धोखा देने और बिना तलाक दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, MP के ग्वालियर की रहने वाली रानू की शादी 27 मई 2015 को यूपी के जालौन जिले के महेंद्र रावत से हुई थी। शादी के 10 साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ, तो ससुराल वालों ने ताने देने शुरू कर दिए। जब डॉक्टर से जांच कराई गई, तो रिपोर्ट में पति में ही कमी पाई गई। लेकिन वह इसे मानने को तैयार नहीं हुआ और विवाद बढ़ने लगा।
बाद में पति रानू को दिल्ली लेकर गया और साथ रहने की बात कही। कुछ समय सब ठीक चला, लेकिन एक दिन अचानक वह रानू को छोड़कर गायब हो गया। रानू ने काफी तलाश की, पर कोई खबर नहीं मिली। वापस मायके आने के बाद उसने ससुराल में पूछा, तो वहां से भी भगा दिया गया।
कुछ दिन पहले रानू को सोशल मीडिया पर अपने पति की दूसरी महिला के साथ शादी की तस्वीरें और वीडियो मिले। तब उसे पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है, वो भी बिना तलाक लिए। अब रानू ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामला महिला थाना और सीएसपी किरण अहिरवार देख रही हैं।