Sagar-सानौधा के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी कार्रवाई, शासन को एक करोड़ का फायदा | sagar tv news |
सागर जिले का सानौधा में पिछले 10 दिनों से छावनी में तब्दील है वहीं मंगलवार को यहां पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें प्रशासन के द्वारा करीब एक दर्जन टपरे gumtiya और दुकानें तोड़ी गई, इससे ग्राम पंचायत की करीब 15000 स्क्वायर फीट जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई है अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन की कीमत प्रशासन के अनुसार एक करोड रुपए बताई जा रही है,
मंगलवार सुबह जब करवाई की गई तो भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था इसके साथ में एसडीएम और एसडीओपी भी मौके पर मौजूद रहे थे बता दें कि 200 साल पुरानी बावड़ी के पास तालाब के किनारे और तालाब के बांध पर और सड़क किनारे जो कब्जा करके टपरे रख लिए गए थे इक्का दुक्का अवैध निर्माण भी कर लिए गए थे जिनपर बुलडोजर चलाकर हटाने की कार्रवाई की गई है
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के सभी तालाबों का सीमांकन किया जा रहा है, अतिक्रमण न हो इसके लिए पक्के मुनारे भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तालाबों के अतिक्रमण हटाने के साथ सीमांकन का कार्य एक साथ किया जा रहा है।
SDM अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सानौधा के तालाब के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया इसी प्रकार सानौधा किला एवं मुख्य सड़क के आसपास से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आज की कार्यवाही में 15000 स्क्वायर फीट से अधिक की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया जिसकी शासकीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की है।