Sagar- गिफ्ट खरीदने निकली लड़की डेढ़ महीने से लापता, पिता को अपहरण की आशंका
सागर जिले के मालथौन में एक 15 साल की लड़की पिछले 42 दिन से लापता है, बेटी की तलाश में उसके माँ बाप थाने के चक्कर लगा रहे है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, बेटी के पिता को उसके अपहरण होने का संदेह है, इसी को लेकर उसके पिता मंगलवार को जन सुनवाई में पहुंचे और आवेदन दिया है, जिसमे बताया की वह रोडा में रह कर मजदूरी करता हूँ
उसके लडका सुनील और 1 लड़की खुशबू मसीदास है, बेटी कक्षा 10वी में पड़ती है जिसकी उम्र 15 साल है। वह 17.मार्च 25 को खुशबू ने सुबह बताया था कि मेरी सहेली का जन्मदिन है मुझे गिफ्ट लेने रजवास जाना है। सुबह पत्नी और लड़के के साथ मजदूरी करने चले गये थे शाम घर वापस आए तो लड़की खुशबू घर पर नहीं थी फिर हम लोगों ने उसको तलाश किया जो लड़की का कहीं कोई पता नहीं चला तभी से वह लापता है उसका फोन बंद है अपने साथ मोबाइल ले गई है,