Sagar - ब्राह्मण समाज के भवन निर्माण के लिए दिल खोलकर दान, 1 घंटे में 1 करोड़ एकत्रित हुए
सागर के बाघराज मंदिर परिसर के पास सोमवार को विप्र समाज के पहले और शहर के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। 108 पंडितों के स्वस्तिवाचन के बीच महंत किशोरदासजी महाराज गोरेलाल कुंज, मंहत घनश्यामदास महाराज, महंत नरहरिदास महाराज, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव विधायक शैलेंद्र जैन ने भगवान और भूमि पर पुष्प अर्पित कर 40 हजार वर्गफीट में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले परशुराम भवन की आधारशिला रखी।
भव्य समारोह में समाज के पहले भवन का भूमिपूजन किए जाने की तैयारी काफी समय से विप्र समाज में चल रही थी। लेकिन आयोजन से 6 दिन पहले पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या किए जाने के कारण समाज ने सादा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। इन निर्णय का पालन भी किया गया। समाज ने आयोजन को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाने के लिए पलेक्स, बैनर, पोस्टर तैयार कराए थे। लेकिन इहें नहीं लगाया गया।
महंत किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज ने कहा भगवान परशुराम जी का यह जो मंगल भवन बनने जा रहा है। यह ब्राह्मण समाज के लिए गरिमामय है। एक ब्राहाण के नाम से कहीं कोई ईंट भी नहीं थी। आज इतना बढ़ा निर्माण होने जा रहा है। आने वाली पीढ़ियां इसका यशगान करेंगी। अकेले एक निर्माण से नहीं, बल्कि हमारे आचरण से भी समाज का निर्माण होता है। हम लोगों की भावनाएं व आचरण शुद्ध होना चाहिए
1 घंटे में एक करोड़ से अधिक की राशि एकत्रित हो गई जिसमें
विधायक शैलेन्द्र जैन 70 लाख, सर्व ब्राह्मण समाज संगठन 51 लाख, माता-पिता की स्मृति में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव 25 लाख, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रहे स्वर्गीय देवीप्रसाद दुबे की स्मृति में अमित रामजी दुबे 11 लाख, दादी स्वर्गीय रानीबहु रिछारिया की स्मृति में प्रर्मेंद्र गोलू रिछारिया 5 लाख, आदेश दीक्षित 2.25 लाख, शिवराज शुक्ला 2.25 लाख, सनाढ्य सभा 1 लाख, आनंद मोहन नायक 1 लाख, माताजी की स्मृति में प्रदीप राजोरिया 1 लाख, मदनगोपाल शास्त्री 1 लाख रुपए देने की बात कही। इसकी घोषणा मंच से की गई।