Sagar -भाजपा पार्षद को FIR करना पड़ा मंहगा बेटे की जान पर बन आई
सागर शहर के कैंट थाना क्षेत्र के भगवानगंज वार्ड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां वार्ड पार्षद के बेटे पर खुलेआम जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वार्ड पार्षद ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें लगातार रात के समय धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिसमें न सिर्फ धमकियां दी जा रही थीं, बल्कि जानबूझकर मानसिक प्रताड़ना भी की जा रही थी।
वार्ड पार्षद ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और शिकायतें कीं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले और कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। पार्षद का दर्द छलक पड़ा जब उन्होंने कहा कि जब एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना भी कैसे की जा सकती है।