Sagar-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर मुस्लिम समाज ने विरोध जताया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई कायरतापूर्ण आतंकी घटना का बीना की मुस्लिम समाज ने विरोध जताया।
इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमा की नमाज में एकत्रित हुए और हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देकर देश में अमन के लिए दुआ की। साथ ही आतंकवाद को देश में जड़ से खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की है। यह सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की एकता-अखंडता और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश है।